राम हमारे ‘आराध्यदेव’ है और बीजेपी के लिए ‘वोटदेव’ हैं: रामगोविंद चौधरी

0 80

बलिया– उत्तर प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष एवं सपा नेता रामगोविंद चौधरी ने भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए कहा की 2019 में यदि भाजपा की सरकार बनती है तो देश में हिटलर शाही का राज होगा।

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने उपमुख्यमंत्री के उस बयान पर आश्चर्य जाहिर किया जिसमे उन्होंने माँ सीता को टेस्ट ट्यूब बेबी बताया था। वही राम मंदिर मुद्दे पर सुब्रमण्यम स्वामी के बायां पर काह की वो कैसे कह सकते है की फैसला हिन्दुओं के पक्ष में आएगा यानी भाजपा न्यायपालिका को प्रभावित कर रही है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा की अगर भाजपा 2019 में दुबारा सर्कार बनाती है तो पूरे देश में आरएसएस का एजेंडा लागू करेगी जो हिटलरशाही राज होगा। 

योगी के टॉयलेट के भगवाकरण पर कहा की  मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने भगवा रंग को जो हिंदुओं का धार्मिक रंग है उसको अपने आचरण से बदनाम किया है असत्य आचरण से लोगो को धोखा देकर तथा झूठ बोलकर ।

Related News
1 of 618

नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा की पूरे देश के राज्यों में यूपी की क़ानून व्यवस्था सबसे बद्द्तर है। कहा की फर्जी इनकाउंटर महज इस लिए हो रहे है ताकि अपराधियों के अपराध को छुपाया जा सके। अमित शाह मास्टर माइंड नही है बल्कि प्रेस और मीडिया ने उनको मास्टर माइंड बना दिया है। मीडिया घराना और चुनाव आयोग दोनों ही अमित साह के कब्जे में हैं। उन्होंने राम के नाम पर भी कहा कि राम हमारे लिए आराध्यदेव है और बीजेपी के लिए राम वोट देव हैं । 

रामगोविंद चौधरी ने बड़ा खुलासा करते हुए कैराना और नूर पुअर चुनाव के बीच भाजपा पर दंगा कराने की साजिश करने का आरोप लगाया और कहा की भड़काऊ भाषणों के ज़रिये दंगा कराना चाहती थी। 

(रिपोर्ट – मनोज चतुर्वेदी, बलिया ) 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...