ये विधवा महिलाएं अपने हाथों से बनाकर CM योगी को भेजेंगी राखी…
मथुरा–कान्हा की नगरी वृन्दावन के आश्रयो सदनों में रहने वाली सैकड़ो विधवा महिलाएं प्रभु राधा कृष्ण के नाम को जीवन आधार बनाकर जी रही है। अब इन विधवा महिलाओं ने भाई बहिन के पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन को यादगार बना दिया है।
दरअसल वृन्दावन की विधवा महिलाये रक्षाबंधन पर अपने हाथो से बनाई गई रंग बिरंगी राखिया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजेंगी। अपनों की अनदेखी और दुत्कार झेल रही ये विधवा महिलाये वृन्दावन के आश्रय सदनों में रहकर जीवन यापन करती है क्योकि सायद इनका समाज अपने साथ में रहने और सब कार्यो को करने की इजाजत नहीं देता , लेकिन वृन्दावन की विधवा महिलाये कभी दुर्गा पूजा , कभी होली खेलकर कुछ अलग करती दिखती है।
अब ये महिलाये भाई बहन के इस प्यार के त्यौहार रक्षाबंधन में भी अपने जीवन में खुशिया बटोरने का काम कर रही है। आज महिलाओ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को अपने हाथों से से बनाई राखियां भेजेंगी और उम्मीद करेंगी की उनकी जो समस्या है उनको योगी जी दूर करने का काम करेंगे। ये विधवा महिलाएं मुख्यमंत्री जी को ये राखियां पोस्ट और कोरियर के माध्यम से भेजेंगी ।
(रिपोर्ट – सुरेश सैनी, मथुरा )