राखी सावंत के एक झटके से खुल गया ब्लाउज…हुई शर्मसार…!

डांस के दौरान राखी सावंत का अचानक खुल गया ब्लाउज...

0 1,666

हॉट अदाकारा राखी सावंत वैसे तो सुर्खियों में रहने के लिए बहुत कुछ करती रहती है। हाल ही में ‘बिग बॉस 14’ के घर से जब से बाहर आई हैं, लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। लेकिन इस बार वह कुछ दूसरी वजह से चर्चा में आई हैं।

ये भी पढ़ें..‘बालिका वधू’ की आनंदी ने गुपचुप रचाई शादी? तस्वीरें देख फैंस हुए हैरान..

दरअसल कुछ दिनों पहले होली स्पेशल इवेंट के दौरान राखी सावंत को वॉर्डरोब मालफंक्शन का शिकार होना पड़ा है। इसके बाद राखी ने इसे लेकर भी चुटकी ले ली है।

Rakhi Sawant

वायरल हुआ वीडियो…

वायरल वीडियो में, राखी सावंत कॉस्ट्यूम टीम से नाखुश दिखाई देती है और उनसे शिकायत करती दिख रही है कि, एक डांस मूव से ही उनके ब्लाउज की डोरी टूट गई है।

वह यह भी कहती है कि लोग केवल उस कलाकार को दोष देने लगते हैं जबकि उसकी गलती नहीं होती है। वह टीम से पूछती हैं कि, क्या उन्हें सुरक्षा पिन पर भरोसा करना चाहिए। उन्होंने इस पूरी सिचुएशन को आस्टिस्ट की त्रासदी बताया है।

Rakhi Sawant

Related News
1 of 284

राखी ने जमकर लगाई क्लास…

वीडियो में राखी कहती हैं कि, अभी तो एक झटका भी नहीं मारा देखों मेरा ब्लाउज फट गया है। ये कैसी डोरी बनाई है। अभी तो सेफ्टी पिन पर काम चलाऊं। डांस मैं कैसे करूं? सेफ्टी पिन पर, बताओं मैं क्या करूं? मैं आस्टिस्ट हूं ना।

Rakhi Sawant

आपको समझ मैं आना चाहिए ना… स्टेज पर जाते है तो ऐसे यू नो…हम लोगों को टाइट एक दम डोरी-वोरी देना चाहिए। राखी यहीं नहीं रुकी आगे उन्होंने टीम को और भी खरी खोटी सुना दी।

ये भी पढ़ें..आधी रात नशे में धुत अजय देवगन की हुई पिटाई ! वायरल वीडियो…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...