राज्यसभा चुनाव : 9 सीटों पर भाजपा का कब्जा, सपा को एक, बसपा का सपूड़ा साफ
न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने ९ सीटों पर कब्जा कर जबकि बसपा सपूड़ा ही साफ हो गया वही सपा एक सीट जीत सकी. समाजवादी पार्टी की जया बच्चन को 38 वोट मिले हैं.
भाजपा की ओर से अरुण जेटली, अशोक वाजपेयी, विजय पाल सिंह तोमर, सकल दीप सिंह तोमर, कांता कर्दम, अनिल जैन, हरंत सिंह यादव, जीवीएल नरसिंहा राव ने बाजी मारी.
बता दें कि प्रदेश में 403 विधानसभा सीट हैं इनमें से राज्यसभा की 10 सीटों पर हुए मतदान में 400 विधायकों ने वोट डाला. एक सीट भाजपा विधायक के निधन से रिक्त है. जबकि दो विधायक जेल में रहने के कारण मतदान से वंचित रहे. भाजपा ने नौवीं सीट के लिए उम्मीदवार उतारकर मुकाबला रोचक बना दिया. भाजपा ने 9, सपा ने एक व बसपा ने एक प्रत्याशी को उतारा था.
वहीं जेल में बंद बसपा के मुख़्तार अंसारी और सपा के हरिओम यादव को मतदान की अनुमति नहीं मिलने के चलते भी विपक्ष की रणनीति कमजोर पड़ी है, जिससे राजनीतिज्ञ क्रॉस वोटिंग की संभावना बढ़ गई थी.
इसके अलावा राज्यसभा चुनावों में सपा और बसपा ने बागी विधायक नितिन अग्रवाल और अनिल सिंह के वोट को रद्द करने की चुनाव अयोग से अपील की है. दोनों विधायकों के वोट को सपा और बसपा रद्द कराना चाहती हैं. इनका कहना है कि नितिन अग्रवाल और अनिल सिंह ने किसे वोट किया है उसके बारे में पार्टी एजेंट को जानकारी नहीं दी है. इसलिए इनके वोटो को रद्द किया जाए. दोनों पार्टियों की आपत्ति की वजह से मतगणना भी कुछ देर के लिए रोक दी गई थी.