राजपाल यादव, कपिल शर्मा समेत कई सेलिब्रिटीज को मिली की धमकी, पाक से आया ईमेल

4

Kapil Sharma Death Threat: बॉलीवुड एक्टर राजपाल यादव, मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा और सिंगर सुगंधा मिश्रा को जान से मारने की धमकी मिली है। इन कलाकारों को पाकिस्तान से धमकी भरा ई-मेल आया है। इसके बाद संबंधित कलाकारों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Kapil Sharma Death Threat: क्या है इस ई-मेल में

इस धमकी भरे ई-मेल में लिखा है कि हम आप पर नजर रख रहे हैं और यह जरूरी है कि हम आपको एक संवेदनशील मामले के बारे में बताएं। यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने की कोशिश नहीं है। हम आपसे आग्रह करते हैं कि इस संदेश को पूरी गंभीरता और गोपनीयता के साथ लें। अगर आप इस पर ध्यान नहीं देंगे तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं, जिसका असर आपकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर पड़ सकता है।

Kapil Sharma Death Threat: 8 घंटे के का दिया समय

Related News
1 of 301

ईमेल में आगे कहा गया है कि हम आपसे अगले 8 घंटे के भीतर त्वरित प्रतिक्रिया की अपेक्षा करते हैं, अन्यथा हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे। ये ईमेल don99284@gmail.com आईडी से आया है। सेंडर का नाम बिष्णु बताया जा रहा है। शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि यह धमकी पाकिस्तान से भेजी गई है। कलाकारों को भेजे गए धमकी भरे ईमेल के बाद उनके प्रशंसक और परिवार के सदस्य भी चिंतित हैं।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments