रूस की तीन दिवसीय यात्रा पर जाएंगे राजनाथ सिंह

0 16

नई दिल्ली– गृह मंत्री राजनाथ सिंह 26 नवंबर से 29 नवंबर तक रूस की द्विपक्षीय यात्रा पर जाएंगे। राजनाथ सिंह गृह मंत्री के तौर पर पहली बार रूस की यात्रा पर जा रहे हैं। इस दौरान गृह मंत्री अपने रूसी समकक्ष व्लादिमीर कोलोकोल्तसेव, रूसी रक्षा मंत्री व्लादिमीर पीचकोव से मुलाकात करेंगे। विचार विमर्श के दौरान द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और आपसी हित के अंतरराष्ट्रीय मामलों पर चर्चा की जाएगी। 

Related News
1 of 1,065

 

केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह के रूसी संघ के आंतरिक मंत्रालय के साथ आतंकवाद और संगठित अपराध से निपटने में सहयोग के बारे में एक व्यापक सुरक्षा समझौते पर हस्ताक्षर करने की संभावना है। इससे सूचना, विशेषज्ञों की जानकारी, सर्वश्रेष्ठ कार्य प्रणाली के आदान – प्रदान के जरिए भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत होंगे और आतंकवाद पर अंकुश लगाने तथा क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ाने में मदद मिलेगी। उम्मीद है कि गृह मंत्री मादक पदार्थ और आपदा प्रबंधन के क्षेत्रों में सहयोग के लिए संयुक्त कार्य /कार्यान्वयन योजना पर भी हस्ताक्षर करेंगे। 

चूंकि सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर नजदीकी सहयोग का दोनों देशों का लम्बा इतिहास रहा है, इस यात्रा से दोनों देशों के बीच आपसी लाभ के द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने का अवसर मिलेगा। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...