राजनाथ सिंह की रैली में जा रही भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी बस पलटी
न्यूज डेस्क — गृह मंत्री राजनाथ सिंह की रैली में शामिल होने जा रही भाजपा कार्यकर्ताओं से भरी निजी बस हादसे की शिकार हो गई।
बताया जा रहा है कि बस में 45 यात्री सवार थे जिनमे सात लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को बंजार अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरु कर दी है।
बता दें कि हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले के बंजार उपमंडल में नागणी के पास निजी बस अचानक अनियत्रित होकर पलट गई। यह हादसा उस समय हुआ जब बठाहड और आसपास के क्षेत्र के लोग कुल्लू में होने वाली राजनाथ सिंह की रैली के लिए बस में सवार हो कर आ रहे थे। इस बस में करीब 45 लोग सवार थे, जिनमें से 7 लोग जख्मी हुए हैं जबकि बाकि सभी सुरक्षित हैं। हादसे का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।
उधर हादसे की सूचना मिलती ही बंजार पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। घायलों को बंजार अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घायलों में हेमा ठाकुर बठाहड, कृष्णा देवी, बबली,उत्तम राम, प्रतिभा, काजल, नेहा शामिल है।