शक्ति प्रदर्शन के बाद राजनाथ सिंह ने लखनऊ सीट से दाखिल किया नामांकन

0 25

लखनऊ–केंद्रीय गृहमंत्री और लखनऊ सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने नामांकन दाखिल कर दिया है। पर्चा भरने से पहले उन्होंने राजधानी लखनऊ में बीजेपी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक रोड शो कर शक्ति प्रदर्शन भी किया। 

Related News
1 of 614

इस दौरान अटल बिहारी वाजपेयी और राजनाथ सिंह की जयकार के नारे भी लगाए गए। राजनाथ के रोड शो के दौरान उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्य नजर आए। इनके अलावा कलराज मिश्र और जेडीयू नेता केसी त्यागी भी मौजूद रहे। रोड शो में भारी संख्या में बीजेपी वर्कर्स और प्रशंसक दिखे। वहीं चुनाव आयोग द्वारा 72 घंटों का बैन लगने की वजह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसमें शामिल नहीं हो सके। रोड शो से पहले राजनाथ हनुमान सेतु मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए गए। यहां उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। नामांकन से पहले राजनाथ सिंह ने कहा, ‘मैं देश के 10 राज्यों में दौरा कर चुका हूं जिस प्रकार का उत्साह उत्तर प्रदेश और लखनऊ में है उसी प्रकार का उत्साह पूरे देश में है। तमिलनाडु और केरल में भी नरेंद्र मोदी का ज्वार है। नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनने चाहिए।’ 

लखनऊः नामांकन से पहले राजनाथ सिंह ने रोड शो कर दिखाई ताकत

वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सांसद कलराज मिश्र ने कहा, ‘राजनाथ सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए विपक्ष को उम्मीदवार नही मिल रहा है। हमने लंबे समय से राजनाथ सिंह के साथ काम किया है। राजनाथ और मोदी की जोड़ी ने दुश्मन के छक्के छुड़ा दिए है। पूरी दुनिया में भारत के नाम का डंका बजा है।’ 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...