Rajasthan Cabinet Expansion: भजनलाल मंत्रिमंडल में कौन-कौन हुआ शामिल, देखें पूरी लिस्ट
Rajasthan Cabinet Expansion: राजस्थान की भजनलाल शर्मा कैबिनेट का आखिरकर शनिवार को विस्तार किया गया। राजधानी जयपुर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 12 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। इसके अलावा पांच मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और पांच राज्य मंत्री बनाये गये हैं। कैबिनेट में जगह पाने वालों में किरोड़ी लाल मीना, पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और पहली बार विधायक बने हेमंत मीना भी शामिल हैं। कुल 22 मंत्रियों ने शपथ ली।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने नए मंत्रियों को दिलाई शपथ
राजस्थान के राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। उन्हें राज्यपाल कलराज मिश्र ने शपथ दिलाई। इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी और प्रेमचंद भैरवा भी मौजूद रहे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम शनिवार दोपहर 3:15 बजे शुरू हुआ। इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल कलराज मिश्र के आवास पर भी जाकर उनसे शिष्टाचार मुलाकात की थी।
इन 12 मंत्रियों को मिली भजनलाल कैबिनेट में जगह
भजनलाल की कैबिनेट में वरिष्ठ नेता किरोड़ी लाल मीणा और पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को जगह मिली है। वहीं, आदिवासी समुदाय से आने वाले बाबू लाल खराड़ी ने भी शनिवार को शपथ ली। वह उदयपुर जिले की झाड़ोल सीट से चौथी बार विधायक चुने गए हैं। इनके अलावा मदन दिलावर (एससी), जोगाराम पटेल (ओबीसी), सुरेश सिंह रावत (ओबीसी), अविनाश गहलोत (ओबीसी), जोराराम कुमावत (ओबीसी), हेमंत मीणा (एसटी), कन्हैया लाल चौधरी (जाट) और सुमित गोदारा (जाट)। ) को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। हेमन्त मीना उदयपुर संभाग के प्रतापगढ़ जिले के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री नंदलाल मीना के बेटे हैं। वह पहली बार विधायक चुने गये हैं।
ये भी पढ़ें..Vijayakanth के बाद एक और दिग्गज अभिनेता का हुआ निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर
जिस सीट पर अभी होना है चुनाव वो भी बना मंत्री
22 मंत्रियों में एकमात्र महिला चेहरा डॉ. मंजू वाघमार हैं जिन्हें राज्य मंत्री बनाया गया है। अन्य राज्य मंत्री ओटाराम देवासी (ओबीसी), विजय सिंह चौधरी (जाट), केके बिश्नोई (विश्नोई) और जवाहर सिंह बादाम (गुर्जर) हैं। वहीं राजस्थान में संजय शर्मा (ब्राह्मण), गौतम कुमार, झाबर सिंह खर्रा (जाट), सुरेंद्र पाल सिंह और हीरा लाल नागर को स्वतंत्र प्रभार दिया गया है। हैरानी की बात ये है कि सुरेंद्र पाल अभी तक चुनाव नहीं जीत पाए हैं। वह करणपुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं और इस सीट पर 5 जनवरी को उपचुनाव होगा।
ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)