राजस्थान निकाय उपचुनाव में भाजपा को झटका,कांग्रेस ने मारी बाजी
जयपुर — गुजरात चुनाव के बाद अब राजस्थान के चुनावों में कांग्रेस भाजपा को कड़ी टक्कर देते नजर आ रही है। कांग्रेस ने गुजरात में भाजपा को कड़ी टक्कर तो दी साथ ही राजस्थान के ग्रामीण इलाकों में अपनी मजबूती को दिखा दिया।
दरअसल निकाय उपचुनाव में कांग्रेस ने 45 सीटों में से 26 पर कब्जा जमा लिया जबकि बीजेपी के खाते में केवल 16 सीटे आई।वहीं नगरीय निकाय के 14 सीटों पर भाजपा को7 जबकि कांग्रेस ने कड़ी टक्कर देते हुए 6 सीटों पर जीत हासिल की।
अगर बात करें पंचायत समिति की सीटों को लेकर तो वहां पर कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की है। कांग्रेस ने 16 सीटों को अपने नाम किया तो भाजपा के खाते में केवल 11 सीटें ही आ पाई। सबसे बड़ी जीत तो कांग्रेस को जिला परिषद् चुनाव में मिली जहां कांग्रेस ने 4 की 4 सीटों पर जीत हासिल करते हुए भाजपा का सफाया कर दिया।
उल्लेखनीय है कि अगले साल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले इन नतीजों से ऐसा साफ लग रहा है कि भाजपा की मुश्किलें बढ़ रही है।जबकि कांग्रेस को अपनी तैयारी को पुख्ता करने के लिए नया उत्साह मिला है।