Bikaner road accident: राजस्थान के बीकानेर में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे देखकर हर कोई रो पड़ा। दरअसल, बीती रात देशनोक इलाके में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद पूरे शहर में शोक की लहर दौड़ गई। यहां गुरुवार देर रात राख से भरी ट्रॉली एक कार पर पलट गई।
इस हादसे में कार सवार सभी लोगों की मौत हो गई। दुखद बात यह है कि हादसे में मारे गए सभी 6 लोग भाई थे। मौत से कुछ देर पहले उन्होंने सेल्फी ली थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
तीन एंबुलेंस में शव घर पहुंचे, मचा कोहराम
हादसे के बाद पुलिस कार्रवाई पूरी हुई और जब शव घर भेजे गए तो मानो कोहराम मच गया। पुलिस ने श्याम सुंदर, द्वारिका प्रसाद, पप्पू राम, मूलचंद, करणी दान और अशोक कुमार के शवों को तीन एंबुलेंस में बीकानेर के नोखा क्षेत्र में भिजवाया। सभी नोखा और आसपास के क्षेत्र के रहने वाले थे।
एक साथ निकाली गई 6 भाइयों की शवयात्रा
आज दोपहर जब सभी शवों को एक साथ श्मशान घाट ले जाया गया तो ऐसा लगा जैसे पूरा शहर उमड़ पड़ा हो। श्मशान घाट पर इतनी भीड़ थी कि पैर रखने की भी जगह नहीं थी। इस घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। कोई सोच भी नहीं सकता था कि एक ही परिवार के 6 भाई एक साथ मरेंगे। सभी का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया।
मौत से पहले ली गई सेल्फी हो रही है वायरल
पुलिस ने परिजनों को बताया कि सभी लोग देशनोक क्षेत्र के विश्वकर्मा भवन में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इस पारिवारिक शादी में उन्होंने साथ में खाना खाया था और वहां से निकलने से कुछ घंटे पहले उन्होंने सेल्फी भी ली थी, जो अब वायरल हो रही है। किसे पता था कि यह आखिरी सेल्फी होगी जो परिवार के साथ याद बनकर रह जाएगी।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)