राजस्थान ने आखिरकर खोला खाता,आरसीबी को 7 विकेट से रौंदा

0 13

स्पोर्ट्स डेस्क — राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को यहां संघर्षरत रायल चैलेंजर्स बेंगलोर को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2019 में अपना खाता खोल दिया है।

श्रेयस गोपाल की ‘गुगली’ की जादूगरी और जोस बटलर की अगुवाई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान से राजस्थान ने यह मुकाबला जीता।

Related News
1 of 268

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेंगलोर ने पार्थिव पटेल (67) के अर्धशतक की मदद से 4 विकेट पर 158 रन बनाए।जबकि राजस्थान के लिए लेग स्पिनर श्रेयस गोपाल (4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट) की गुगली के सामने उसका शीर्ष क्रम लड़खड़ा गया। पार्थिव के अलावा मार्कस स्टोयनिस (नाबाद 31) और मोईन अली (नाबाद 18) ने अंतिम ओवरों में रन बटोरकर बेंगलोर को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

वहीं युजवेंद्र चहल (4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट) ने भी अपनी गुगली का जादू दिखाया लेकिन जब तक उन्हें गेंद मिली बटलर (59) पांव जमा चुके थे। राजस्थान की तरफ से दूसरा बड़ा स्कोर स्टीवन स्मिथ (38) के नाम रहा, जिन्हें चहल की गेंद पर जीवनदान मिला था। राहुल त्रिपाठी ने विजयी छक्का लगाया। वह 23 गेंदों पर 34 रन बनाकर नाबाद रहे।

राजस्थान ने 19.5 ओवर में 3 विकेट पर 164 रन बनाए और इस तरह से चौथे मैच में अपनी पहली जीत दर्ज की। बेंगलोर की यह लगातार चौथी हार है और उसे अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है। बेंगलोर का क्षेत्ररक्षण अच्छा नहीं रहा और उसकी तरफ से कम से कम 4 कैच टपकाए गए।

राजस्थान के जोस बटलर शुरू से ही गेंदबाजों पर हावी हो गए जबकि कप्तान अंजिक्य रहाणे (22) को शुरू में ही विराट कोहली ने जीवनदान दिया। इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की। बटलर और रहाणे को तेज गेंदबाजों को खेलने में कोई परेशानी नहीं हुई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...