सत्ता से नाता टूटते ही टूटा राजा भैया का तिलिस्म,भाजपा ने फहराया बैंक पर परचम
प्रतापगढ़ — विधानसभा चुनाव में सूबे की सत्ता में काबिज होने के बाद अब प्रतापगढ़ जिले में भी भाजपा के दिन बहुरने लगे हैं। पहले विधायक के पद पर और अब पहली बार जिला सहकारी बैंक पर भगवा लहराया है।
मंगलवार को जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद पर सूबे के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह मोती के भतीजे व भाजपा प्रत्याशी प्रदीप सिंह को अध्यक्ष पद पर निर्विरोध विजेता घोषित कर दिया गया।
इसी के साथ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पद से राजा भैया का तिलिस्म खत्म हो गया। माना जा रहा है कि सहकारिता के धुरंधर व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह की रणनीति के आगे आखिरकर राजा भइया का तिलिस्म ध्वस्त हो गया। बता दें कि दशकों से कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष पद पर पूर्वमंत्री बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया का ही कब्जा था। वहीं सत्ता से नाता टूटते ही उनका तिलिस्म भी टूट का बिखर गया।यह पहली बार है जब बैंक पर भाजपा ने परचम फहराया हो।
उल्लेखनीय है कि आज भारी पुलिस बल की निगरानी में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और डेलीगेट्स निर्वाचन सम्पन्न हुए। जिसमे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और डेलीगेट्स निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री मोती सिंह भी समर्थकों सहित मौजूद रहे।
(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)