सपा और बसपा के गठबंधन पर राजबब्बर ने कहा ये…

0 15

गोरखपुर–उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सुरहिता करीम के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्य्क्ष राज बब्बर चुनाव प्रचार करने गोरखपुर पहुंचे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने प्रेस वार्ता के दौरान वर्तमान सरकार और गठबंधन की अफवाह पर कहा कि..

Related News
1 of 617

चुनाव के अंदर इस तरह की बातो को कहकर मै हर उस समझदार और बुद्धिजीवी व्यक्ति से उम्मीद करूँगा की वो देश के संविधान को ध्यान रखते हुए इन बातों को न उछाले । जिससे समाज मे किसी तरह का कन्फ्यूजन हो। वही सपा और बसपा के गठबंधन पर कहा कि गठबंधन तो हमारे भी साथ था लेकिन गठबंधन किसी स्वार्थ के लिए नही था ,मकसद के लिए था।

कांग्रेस पार्टी का विचार इस देश मे अमन और चैन का विचार था। ये नही कहा था कि मुझे राजसभा दे दो और उसे विधानसभा दे दो।सम्प्रदायिक ताकतों पर कहा कि कितनी ताकते बढ़ गयी । एक ही ताकत है उसको लड़ने के लिए स्वार्थ सामने आएगा तो लड़ाई नही लड़ी जा सकती है और मैं नही जानता इस गठबंधन से किसको फायदा और किसको नुकसान होगा , लेकिन जो स्वार्थ के लिए राजनीति करेगा उसका नुकसान होगा।

(रिपोर्ट-गौरव मिश्रा, गोरखपुर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...