अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी बारिश, मौसम विभाग

0 60

न्यूज डेस्क– प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश से अबतक काफी नुकसान पहुंचा है। ये सिलसिला अगले तीन दिनों तक जारी रहना की संभावना है। राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केन्द्र ने 13, 14 व 15 अगस्त तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं भारी बारिश से प्रदेश की नदियों में बाढ़ का खतरा और भी बढ गया है।

Related News
1 of 1,456

पू्र्वानुमान केंद्र ने 13 अगस्त को पूर्वी उत्तर प्रदेश में व्यापक बारिश का अनुमान जताया है, जबकि 14 व 15 अगस्त को व्यापक भारी बारिश की संभावना जताई है। इसी तरह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 13, 14 व 15 अगस्त को व्यापक भारी बारिश की संभावना जताई है। केंद्र का कहना है कि अगस्त माह के शुरुआती दिनों से ही यूपी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जो भारी बारिश का कारण होता है। 

उधर प्रदेश में बहने वाली लगभग सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर में तेजी से इजाफा हो रहा है जबकि गंगा, जमुना, घाघरा व गंडक जैसी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। इन नदियों के कारण प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ आती है। नदियों के तटवर्ती जिलों के प्रशासन को बाढ़ के खतरे के कारण अलर्ट किया गया है। कई जिलों में तटबंध कटने से बाढ़ के कारण तबाही होने लगी है। 

प्रदेश के सिंचाई विभाग के अलावा केंद्रीय जल आयोग बारिश की माप करके बाढ़ के प्रति अलर्ट करता है। बारिश के कारण खेतों में पानी लगने से दलहन की फसलों को नुकसान होने लगा है। सब्जियों की खेती को पहले ही काफी नुकसान हो चुका है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...