देश में 200 पैड वेंडिंग मशीनें लगाएगा रेलवे

0 13

न्यूज डेस्क — रेलवे एक क्रांतिकारी कदम उठाने का प्लान बना रहा है. इसके तहत देशभर के 200 बड़े रेलवे स्टेशनों पर सैनिटरी पैड की वेंडिंग मशीनें लगाई जाएंगी. रेल मंत्रालय ने ये जानकारी देते हुए कहा कि इंटरनेशनल वुमन डे यानि मार्च आठ तक इन मशीनों लगाया जाने की कोशिश की जा रही है.

Related News
1 of 1,068

रेल मंत्री पीयूष गोयल दस्तक नाम के एक संगठन के दौरे पर पहुंचे. ये संगठन रेलवे की महिलाएं चलाती हैं. यहां इको फ्रेंडली सैनिटरी पैड बनाए जाने का काम होता है. गोयल इसके दिल्ली स्थित सरोजनी नगर यूनिट के दौर पर गए थे. वहां पहुंचे गोयल ने कहा, “ऐसे प्रोजेक्सट्स को तेज़ी से फैलाया जाना चाहिए और राष्ट्रीय ट्रांसपोर्ट को इसमें अहम भूमिका निभानी चाहिए.”

बता दें कि देश में जिन तीन जगहों पर सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीनें लगाई हैं उनमें दिल्ली, भोपाल और बड़ौदा हाउस शामिल हैं. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने कहा कि कोशिशें की जा रही हैं कि आठ मार्च यानि इंटरनेशनल वुमन डे तक देशभर में 200 पैड वेंडिंग मशीनें लगाई जा सकें. इसके सहारे रेलवे की महिला कर्मचारियों और आर्थिक रूप से समाज की पिछड़ी महिलाओं की मदद की भी कोशिश की जा रही है.आपको जानकर हैरानी होगी कि दस्तक के बनाए छह पैड्स के एक पैकेट की कीमत महज़ 22 रुपए है. उम्मीद जताई जा रही है कि जैसे-जैसे प्रोडक्शन में और तेज़ी आएगी वैसे-वैसे पैड्स की कीमत नीचे आएगी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...