17 सितंबर से शुरू होगी रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ट

0 25

न्यूज डेस्क —  रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) इलाहाबाद की ओर से ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। ग्रुप डी के 62907 पदों के लिए होने वाली भर्ती परीक्षा 17 सितंबर से शुरू हो रही है।

Related News
1 of 56

दरअसल आरआरबी की ओर से कहा गया है कि उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन मॉक टेस्ट 10 सितंबर से मुहैया कराएं जाएंगे। परीक्षा के शहर, तारीख और शिफ्ट आदि से जुड़ी जानकारी 9 सितंबर को अभ्यर्थियों को दी जाएगी। परीक्षा के लिए ऑनलाइन प्रवेशपत्र 13 सितंबर को डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके बाद 18 सितंबर की परीक्षा का प्रवेशपत्र 14 सितंबर को अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे।

आरआरबी इलाहाबाद के चेयरमैन एसएएम नकवी के मुताबिक देश भर में 1.97 करोड़ अभ्यर्थी ग्रुप डी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा 90 मिनट की होगी। दिव्यांग आवेदकों के लिए यह परीक्षा 120 मिनट की होगी। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान किया गया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...