रेलवे लौटा रहा है एग्जाम फीस !

0 33

अजमेर–रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अभ्यर्थियों को राहत दी है। रेलवे भर्ती के लिए पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को रेलवे भर्ती बोर्ड 500 में से 400 रुपए लौटाएगा। इसके लिए बोर्ड ने वेबसाइट पर ऐसे अभ्यर्थियों से उनकी बैंक खाते की डिटेल मांगी है।

Related News
1 of 56

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा हेल्पर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑन लाइन की प्रक्रिया जारी है। राजस्थान के अभ्यर्थी आरआरबी अजमेर की वेबसाइट www.rrbajmer.gov.in पर इस मोडिफिकेशन ऑप्शन पर क्लिक कर अपने बैंक खाते की डिटेल अपलोड कर सकेंगे। राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों के अभ्यर्थी अहमदाबाद, इलाहबाद, बैंगलोर, भोपाल, भुवनेश्वर, बिलासपुर, चंडीगढ़, चेन्नई, गोरखपुर, गुवाहाटी, जम्मू, कोलकाता, माल्दा, मुंबई, मुजफ्फरपुर, पटना, रांची, सिकंदराबाद, सिलिगुड़ी और त्रिवेंद्रम भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर भी ऐसे ही ऑप्शन देख सकेंगे। संबंधित रेलवे भर्ती बोर्ड के अभ्यर्थी संबंधित वेबसाइट पर क्लिक कर अपना बैंक अकाउंट की डिटेल अपडेट कर सकेंगे।

रेलवे भर्ती बोर्ड सामान्य अभ्यर्थियों के साथ ही आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को भी फीस वापस लौटाएगा। बोर्ड द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार एससी, एसटी, एक्स सर्विस मैन, दिव्यांग व्यक्ति, महिला, विपरीत लिंग, अल्पसंख्यक, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों से 250 रुपए फीस लिया गया है। यह राशि फीस की धनवापसी कंप्यूटर आधारित एग्जाम में भाग लेने पर बैंक प्रभार काट कर की जाएगी।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...