पद्मावत हिंसा पर बोले राहुल -‘ भाजपा लगा रही पूरे देश में आग’
न्यूज़ डेस्क– कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज को लेकर करणी सेना के समर्थकों द्वारा हरियाणा के गुरुग्राम में एक स्कूली बस पर हमला करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा। राहुल ने भाजपा पर हिंसा और घृणा की राजनीति करने का आरोप लगाया।
राहुल ने बुधवार को संजय लीला भंसाली की फिल्म के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों में गुरुग्राम की बस पर करणी सेना के समर्थकों द्वारा हमला करने का वीडियो वायरल होने के कुछ घंटों बाद ट्वीट कर कहा, “बच्चों के खिलाफ हिंसा को जायज ठहराने के लिए कोई भी कारण नहीं हो सकता। हिंसा और नफरत कमजोर लोगों के हथियार हैं। भाजपा नफरत और हिंसा की राजनीति कर पूरे देश आग में लगा रही है। “
बता दें इस वीडियो में बच्चों को सीट के नीचे दुबके हुए रोते-बिलखते देखा जा सकता है। इन प्रदर्शनों के तहत हरियाणा रोजवेज की बस में आग लगा दी गई और पद्मावत की रिलीज का विरोध कर रहे लगभग 50 लोगों के एक समूह ने गुरुग्राम जिले के भोंडसी क्षेत्र में भी एक बस पर हमला किया था । इस पूरी घटना पर हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पहले ही सार्वजनिक भावनाओं को देखकर कहा था कि सिनेमा हॉल फिल्म को स्क्रीन नहीं दिखा सकते। लेकिन सुप्रीम कोर्ट का बाध्यकारी है और मुख्यमंत्री ने कहा है कि सिनेमाघरों को फिल्म को स्क्रीन करना चाहते हैं, उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाएगी।