बेकार गई राहुल की मैराथन पारी,राजस्थान ने पंजाब 15 रनों से हराया

0 14

स्पोर्ट्स डेस्क — आईपीएल में मंगलवार को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में खेले गए एक महत्वपूर्ण मैच में मेजबान राजस्थान रॉयल्स ने तीन दिन पहले किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों उसके घर में मिली हार का बदला लेते हुए उसे 15 रनों से करारी शिकस्त दी। पंजाब की ओर से केएल राहुल की नाबाद 95 रनों की मैराथन पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी.

राजस्थान के गेंदबाजों ने उन्हें खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया और पंजाब की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 143 रन ही बना सकी। इससे पहले राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 8 विकेट पर 158 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

Related News
1 of 270

159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही। गौथम ने दूसरे ही ओवर में क्रिस गेल 1 को बटलर के हाथों स्टम्प करा दिया। इसके बाद राजस्थान की शानदार गेंदबाजी के आगे केएल राहुल को छोड़कर पंजाब का अन्य कोई भी बल्लेबाज पर ज्यादा देर क्रिज पर नहीं टिक सका और तू चल, मैं आया की तर्ज पर अपने विकेट देकर पवेलियन लौटते रहे। 

इस दौरान राहुल ने इस सत्र का अपना चौथ अर्धशतक पूरा किया और कुछ दर्शनीय शॉट दिखाए। अर्धशतक के बाद राहुल ने रनों की रफ्तार को तो बढ़ाया, लेकिन राजस्थान के गेंदबाजों ने उन्हें आवश्यक रनरेट के हिसाब से रन नहीं बनाने दिए। ऐसे में पंजाब की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट पर 143 रन ही बना सकी।

राहुल ने अपनी मैराथन पारी में 70 बॉल का सामना करते हुए 11 चौके व 2 छक्के जड़े। राहुल के अलावा स्टोइनिस 11 ही दहाई की संख्या पर पहुंच सके, शेष कोई भी बल्लेबाज यहां तक नहीं पहुंच सका। राजस्थान की ओर से गौथम ने 2 तथा आर्चर, उनादकट, स्टोक्स व सोढी ने एक-एक विकेट लिया।

इससे राजस्था ने पहले खेलते हुए जोस बटलर 82, संजू सैमसन 22, स्टोक्स 14 व बिन्नी 11 की पारियों की बदौलत निर्धारित ओवरों में 8 विकेट पर 158 रन बनाए थे। पंजाब की ओर से एंड्रयू टाई ने सर्वाधिक 4, मुजीब उर रहमान ने 2 तथा स्टोइनिस ने एक विकेट लिया था। इस जीत के साथ राजस्था ने अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी बरकरार रख लिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...