राहुल महाजन ने की तीसरी शादी !

0 108

मनोरंजन डेस्क– टीवी पर रिऐलिटी शोज से पहचान बनाने वाले और मरहूम नेता प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन ने अपनी दो असफल शादियों के बाद तीसरी बार शादी कर ली है। राहुल ने इस बार शादी अपनी गर्लफ्रेंड और कजाकिस्तान की मॉडल नटाल्या इलिना से की है। 

Related News
1 of 284

राहुल और नटाल्या की यह शादी मालाबार हिल के एक मंदिर में हुई थी और इसमें केवल परिवार के लोग ही शामिल हुए थे। राहुल और नटाल्या की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। दोनों एकदूसरे को डेढ़ साल से जानते हैं और एकदूसरे को डेट कर रहे हैं। पिछले महीने ही राहुल ने नटाल्या को प्रपोज किया था। 

बता दें कि इससे पहले राहुल की पहली शादी एक पायलट श्वेता सिंह से हुई थी। इसके उन्होंने रिऐलिटी शो के जरिए डिम्पी गांगुली से शादी की थी। राहुल ने कहा, ‘मेरी दोनों पिछली शादियां बहुत जल्दबाजी में हुई थीं। हालांक मेरी दोनों पूर्व पत्नियां श्वेता और डिम्पी बहुत अच्छी इंसान हैं। पिछले काफी दिनों से मैं अकेला फील कर रहा था और नटाल्या में मुझे अपना साथी दिखाई दिया।’ 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...