राहत के बाद भी राहुल संतुष्ट नही,कहा- देश को जीएसटी चाहिए गब्बर सिंह टैक्स नहीं

0 19

नई दिल्ली –लगात है  कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जीएसटी पर अभी भी संतुष्ट नहीं.इसी को लेकर एक बार मोदी सरकार पर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि देश को जीएसटी चाहिए गब्बर सिंह टैक्स  नहीं.  दरअसल गुजरात चुनाव प्रचार में कांग्रेस  अपनी पूरी ताकत झोंक देना चाहती है. इसी सिलसिले में  राहुल गांधी आज तीन दिन के उत्तर गुजरात दौरे के लिए अहमदाबाद पहुंचे.

Related News
1 of 617

 

यहां पहुंचे राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि ”मैं पहले जीएसटी के बारे में बोलना चाहता हूं, देश को जीएसटी चाहिए गब्बर सिंह टैक्स  नहीं. देश में टैक्स की लिमिट 18% हो और पांच की जगह बस एक ही टैक्स रेट हो.  ये अच्छी बात है कि सरकार ने ज्यादातर आइटम को 28% से निकाल  दिया है. लेकिन फिर भी जीएसटी में स्ट्रक्चरल बदलाव होने चाहिए और पूरे देश में एक टैक्स रेट होना चाहिए.

बता दें कि अपने दिन दिवसीय दौरे पर आये राहुल गांधी छह जिलों का दौरा करेंगे. माना जाता है कि उत्तर गुजरात भाजपा का गढ़ है साथ ही पाटिदार आंदोलन का मुख्य क्षेत्र भी कहा जाता है. इसके अलावा राहुल गांधी गुजरात के बनासकांठा जिले में मां अम्बाजी के मंदिर के दर्शन भी करेंगे. अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी उत्तर गुजरात के गांधीनगर, साबरकांठा, बनासकांठा, पाटण, अरवल्ली और महेसाणा का दौरा करेंगे. इस दौरे में राहुल बच्चे- बूढ़े और महिलाओं और युवाओं से मुलाकात भी करेंगे.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...