Modi surname: ‘मोदी सरनेम’ मानहानि केस में राहुल गांधी 2 साल की सजा

0 163

गुजरात के सूरत की सीजेएम कोर्ट ने गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (rahul-gandhi) को ‘मोदी सरनेम’ पर विवादित टिप्पणी को लेकर मानहानि के मामले में दोषी करार दिया है। राहुल गांधी को भारतीय दंड संहिता की धारा 499 और 500 के तहत दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई है। हालांकि कोर्ट ने सजा को 30 दिन के लिए सस्पेंड भी कर दिया है, ताकि वह ऊपरी अदालत में इसके खिलाफ अर्जी दी जा सके। साथ ही साथ कोर्ट ने राहुल को जमानत भी दे दी है।

वहीं सजा सुनाने बाद कोर्ट ने राहुल गांधी से पूछा कि इस मामले में आप क्या कहना हैं। जिस पर राहुल गांधी ने कहा मैं तो हमेशा करप्शन के खिलाफ बोलता हूं। मैंने किसी के खिलाफ जानबूझ नहीं बोला। इससे किसी को नुकसान नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें..विंध्याचल में स्थित है आस्था का चमत्कारी धाम, दर्शन से नष्ट होते है भक्तों के जन्म-जन्मांतर पाप

इतना ही नहीं सजा का ऐलान होने के बाद राहुल ने ट्विटर पर एक पोस्ट भी किया। जिसमें उन्होंने लिखा, “मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।” उधर दूसरी ओर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दायर करने वाले पूर्णेश मोदी ने कहा है कि हम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि यह न्यायिक प्रक्रिया है और यह एक अहम फैसला है।

पूर्व मंत्री दर्ज करवाया था मुकदमा

Related News
1 of 614

बता दें कि भाजपा विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ उनकी विवादित टिप्पणी सभी चोरों का उपनाम मोदी क्यों है? पर मामला दर्ज कराया था। जिसमें दावा किया था कि विवादास्पद टिप्पणी से पूरे मोदी समुदाय को बदनाम किया था। जिसके बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एचएच वर्मा ने मामले में पिछले सप्ताह दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुनाने के लिए 23 मार्च की तारीख मुकरर की थी।

ये है पूरा मामला

गौरतलब है कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक के कोलार में (13 अप्रैल 2019) एक रैली में राहुल गांधी ने कहा था कि ललित मोदी,नीरव मोदी, नरेंद्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों है? सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है? इसी को लेकर भाजपा विधायक व गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि राहुल ने अपनी इस टिप्पणी से समूचे मोदी समुदाय का मान घटाया है। अब इस बयान मामले में राहुल गांधी दोषी करार कर दिया गया है।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...