राहुल गांधी ने इस्तीफा वापस लेने से किया इंकार, कांग्रेस में मची खलबली
न्यूज डेस्क — लोकसभा चुनाव 2019 में करारी हार के बाद कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके राहुल गांधी ने अपना मूड नहीं बदला है। सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी ने अभी तक अपना इस्तीफा वापस नहीं लिया है और न ही लेंगे।
साथ ही राहुल गांधी ने कहा है कि कांग्रेस का अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का हो। राहुल गांधी के इस रुख के बाद कांग्रेस विकल्पों पर विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, एक कार्यकारी अध्यक्ष या पार्टी चलाने के लिए एक ग्रुप बनाया जा सकता है। इस पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा।
कांग्रेस 17 जून से शुरू हो रहे संसद सत्र से पहले इस पर अंतिम फैसला करेगी। सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी के केरल के वायनाड से लौटते हुए फैसला ले लिया जाएगा। राहुल गांधी वायनाड के दौरे पर हैं। न्यूज एजेंसी आईएनएस के मुताबिक, पार्टी ने तीन कार्यकारी अध्यक्ष के लिए प्रस्ताव दिया था। कहा गया कि उत्तर, दक्षिण और पूर्वी भारत से एक-एक और अगर चौथा अध्यक्ष पश्चिम भारत से चुना जाए तो कोई हर्ज नहीं।