मुश्किल में राहुल गांधी! न तो मिल पा रहा है सिम न ही बन पा रहा है ड्राइविंग लाइसेंस

0 20

न्यूज डेस्क–कहते है नाम से काम हो जाता है, लेकिन इंदौर के एक युवक का उसके नाम की ही वजह से काम नहीं हो रहा है। दरअसल इंदौर के एक युवक का नाम राहुल गाँधी है इसी वजह से न तो कोई टेलीकॉम कम्पनी सिम देती है न उनका ड्राईविंग लायसेंस बना है।

Related News
1 of 1,062

जब वे भी कही अपना आईडी देते है तो पूछता जरूर है की कहीं ये नकली तो नही है। इसीलिए युवक अपने नाम राहुल गांधी से परेशान है और कभी कभी उसे पप्पू भी कहा जाता है। ये कहानी है इंदौर में रहने वाले इस युवक की। जिसका नाम राहुल और उपनाम गांधी है। राहुल पेशे से कपडा व्यापारी है और अपने उपनाम यानी गाँधी से परेशान है। क्योकि राहुल गांधी नाम होने के कारण अक्सर लोग उनका मजाक उड़ाते है। पप्पू कहकर भी बुलाते है और राहुल गाँधी के नाम से बने पहचानपत्र को फर्जी करार देते है। कंपनी डॉक्यूमेंट पर नाम देखकर ही इनकार कर देती थी। राहुल का कहना है कि उसके पिता बीएसएफ में नौकरी करते थे और वहाँ उनके अधिकारी उन्हें गाँधी कहकर पुकारा करते थे जिस वजह से उनके पिता ने राहुल का उपनाम गाँधी रख दिया और उसका नाम राहुल गांधी पड़ गया और उसके आधार कार्ड पर भी यही नाम है। 

टेलीकॉम कम्पनिया राहुल को सिम नहीं देती है बैंक नाम सुनकर लोन देने से भी इंकार कर देती है।जिससे वे काफी परेशान हो गए। अब राहुल अपने नाम को बदल देना चाहते है।  

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...