केंद्रीय मंत्री का कटाक्ष,-‘राहुल गांधी को कुम्भकरण और कुम्भ में अंतर नहीं मालूम’
फतेहपुर– उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में आई केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने राहुल गाँधी के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा की राहुल गाँधी विदेश में पढ़े है इस लिए उन्हें भारतीय संस्कृति के बारे जानकारी नहीं है।
वहीँ उन्होंने कहा की राहुल गाँधी यहाँ की संस्कृति तो जानते नहीं है पढ़े तो विदेश में है कुम्भकरण कौन है कुम्भा क्या है। जानकारी ना होना यह साबित करता है अभी राहुल गाँधी को बहुत कुछ सिखने की जरुरत है। रोबॉट वाड्रा को सम्मन भेजे जाने वाले बयान पर कहा की रोबॉट वाड्रा को कांग्रेस की सदस्यता लेकर पार्टी का काम करना चाहिए क्योकि उनके मन में डर बैठा हुआ है, जाँच का सिकंजा जो बैठा हुआ है उनके घर तक ना पहुँच जाये इस लिए घबराये हुए है।
बुलंदशहर में हुई घटना में शहीद के परिवार को सहायता के सवाल पर कहा की मुख्यमंत्री गंभीरता से जाँच करवा रहे है। एसआईटी गठित कर निगरानी कर रहे है जो भी दोषी होगा उसे कठोर से कठोर सजा दी जाएगी। सरकार शहीद इन्स्पेक्टर के परिवार के साथ है। मुख्यमंत्री ने आपातकाल बैठक बुलाकर जाँच करवा रहे है दोषी भागकर नहीं जाने पायेगा। मोदी की जनसभाओं में भारत माता की जय ना बोले अम्बानी की जय वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा की राहुल गाँधी के पार्टी के पंजाब सरकार के मंत्री के चुनावी भाषण में पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं। अब उन्हें शर्म आनी चाहिए की सिद्धू पर कार्यवाही करे। देश में चुनाव हो रहा है पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लग रहे है |
(रिपोर्ट – नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर )