खाद्य निगम में भ्रष्ट सिस्टम के खिलाफ आक्रोश
बलिया — यूपी के बलिया जिले में भारतीय खाद्य निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार से तंग आकर एक राइस मिलर ने प्रबंधक के साथ बदसलूकी करते हुए उसका मोबाइल भी तोड़ दिया।
राइस मिलर्स का आरोप है की कर्मचारी से लेकर अधिकारी सभी बिना रिश्वत लिए कोई काम नहीं करते वही घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर ने कहा की मामले की पूरी जांच के लिए कमेटी बनाई गई है।
जमकर हंगामा और गाली गलौज कर रहे और मोबाइल पटक-पटक कर तोड़ने की यह लाइव तस्वीरें यूपी के बलिया के भारतीय खाद्य निगम के आफिस की है और अपने ही आफिस में राईस मिल के मालिकों द्वारा ये जलालत और हंगामा झेल रहे भारतीय खाद्य निगम के डिपो प्रबंधक है। मिलर्स का आरोप है कि डिपो पर सरकारी चावल जमा करने में गेट से लेकर गोदाम तक 30 हजार रुपया डिपो के अधिकारी से लेकर कर्मचारी वसूल रहे और पैसा नही देने पर चावल की क्वालिटी भारतीय खाद्य निगम के मानक के विपरीत बता कर रिजेक्ट कर दे रहे है।
वही जो मिलर्स सुविधा शुल्क दे रहे है उनके चावल मानक के विपरीत भी गोदाम में जमा आसानी से करा दिया जा रहा है। इसी बात को लेकर राईस मिलर्स आज डिपो प्रबंधक पर आक्रोशित हो गए और जम कर इतना हंगामा काटा।
दरसअल भारतीय खाद्य निगम के डीपो में भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर पहुंच चुका है । जहा राइस मिलर्स का शोषण जमकर किया जाता है। राइश मिलर्स के आक्रोश का सामना करने के बाद FCI के प्रबंधक का कहना है की अगर किसी को कोई शिकायत है तो वह जांच करा ले।
हालांकि मिलर्स के गुस्से और विरोध के चलते वहाँ पुलिस बुलाना पड़ गया। जब मामला पुलिस से भी नही संभल पाया तो एसडीएम को बुलाना पड़ गया। अब एसडीएम साहब ने राईस मिलर्स की शिकायत पर एक जॉइंट कमिटी गठित कर जांच कराने की बात कर रहे है।
(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी,बलिया)