रायबरेली ट्रेन हादसाः मृतकों को 2 लाख व घायलों को 50 हजार का मुआवजा देगी योगी सरकार
न्यूज डेस्क — रायबरेली में हुए दर्दनाक दर्दनाक ट्रेन हादसे पर दुख जताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के लिए 2 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान कर दिया है. साथ ही साथ हादसे में गंभीर रूप से घायलों के लिए 50 हजार रुपए के मुआवजे की भी घोषणा की है.
बता दें कि बुधवार तड़के रायबरेली के हरचंदपुर स्टेशन के पास न्यू फरक्का एक्सप्रेस की इंजन समेत पांच बोगियां पटरी से उतर गईं. जिसमे 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 35 अन्य घायल हैं. स्थानीय लोगों और हरचंदपुर स्टेशन के स्टाफ के साथ एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है.
मामले में उत्तर रेलवे के एडीआरएम काजी महाराज अलाम ने बताया कि 14003 न्यू फरक्का एक्सप्रेस बेपटरी हुई है. इसके लिए रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. ट्रेन हादसे की जानकारी इन नम्बरों पर ली जा सकती है.
रेलवे-027-73677
पटना – 0612-2202290
दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) – 05412-254145
रायबरेली – 0535- 2213154
प्रतापगढ़ – 0534- 2220492
इसके साथ ही रायबरेली ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने लखनऊ और वाराणसी से एनडीआरएफ की दोनों टीमों को घटनास्थल के लिए भेज दिया है जो हादसे की जांच कर रही है.
रायबरेली में बेपटरी हुई न्यू फरक्का एक्सप्रेस, 7 की मौत कई घायल