अलाव तापते वक्त अचानक हुआ विस्फोट, चार बच्चे झुलसे
रायबरेली की लालगंज में उस समय अफ़रा तफरी मच गई जब जल रहे अलाव में अचानक से विस्फोट हो गया. जिसकी चपेट में आने से चार बच्चे बुरी तरह से झुलस गए.
आनन-फानन में परिजनों ने बच्चों को इलाज के लिए सीएचसी लालगंज पहुंचाया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है.
ये भी पढ़ें..नहाते वक्त DIG ने ली महिला सिपाही की अश्लील तस्वीरें, फिर किया घिनौना काम, FIR दर्ज
एक दिन पहले आई थी बारात
घटना लालगंज तहसील के जगतपुर भिचकौरा गांव की है जहां शुक्रवार रात एक बारात आई थी.बारात में जमकर आतिशबाज़ी हुई और पटाखे दागे गए थे. शनिवार सुबह आस-पास के बच्चों ने बचे हुए पटाखों को जमा किया और खेत के पास जल रहे अलाव के पास जाकर बैठ गए. अचानक उन पटाखों में विस्फोट हो गया. इस ब्लास्ट में प्रियांशु, शिवा, शिवांक और आर्यन नाम के बच्चे झुलस गए.
एक की हालत गंभीर…
घायल बच्चों में से एक बच्चे की हालत गंभीर है जिसे लखनऊ रेफर करने की तैयारी की जा रही है. इमरजेंसी के डॉक्टर ने बताया कि लालगंज के जगतपुर गांव से चार बच्चे पटाखे से झुलसे हुए आये है. उसमें से एक की हालात सीरियस है, जबकि बाकी बच्चों का इलाज चल रहा है. सभी खतरे से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें..हैवानियत की हदः रेप के बाद विवाहिता की हत्या, प्राइवेट पार्ट में ठूंसा हुआ था कपड़ा…!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )