राजधानी में फुटपाथ पर सोने वालों को रैन बसेरों तक पहुंचाएगी QRT
लखनऊ–जिलाधिकारी श्री अभिषेक प्रकाश के द्वारा कल शाम को नगर निगम की क्विक रिस्पांस टीमो को हजरतगंज चौराहा से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त श्री इन्द्रमणि त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी राजस्व श्री अवनीश सक्सेना, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी द्वारा निमन्वत दिशा निर्देश दिए गए :-
1) जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्रों के लिए 4 QRT( क्विक रेस्पॉन्स टीम) का गठन किया गया है। जिसमे से 2 टीमो को आज रवाना किया गया और 2 टीमें कल सक्रिय की जाएगी, जोकि पूरे शहर में कार्यशील रहेगी। प्रत्येक QRT में 2 नगर निगम के स्टाफ और 2 होमगार्ड की नियुक्ति की गई है जो कि 8-8 घंटे की शिफ्ट में 24 घंटे भ्रमण पर रहेगी।
2) यह QRT डायल 112 मॉडल पर आधारित है। सभी करत वायरलैस और जीपीएस से लैस है।
3) इन QRT टीमो का गठन मुख्य रूप से 4 कामो के लिए किया गया है। जिसमे सबसे पहला कार्य सड़क पर सो रहे लोगों को रैन बसेरा तक पहुंचाना तक पहुंचाना है, साथ ही यह QRT अतिक्रमण पर भी निगरानी करेंगी शहर में कहीं पर भी अतिक्रमण है तो उसकी सूचना देंगी और उसको हटाने का कार्य करेंगी। अतिक्रमण के साथ-साथ यह QRT निराश्रित गौवंश को आश्रय केंद्रों में भी पहुँचाएगी। साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था को भी देखेगी।
4) लखनऊ में वर्तमान समय मे कुल 23 रैन बसेरे संचालित है। साथ ही LDA और आवास विकास के साथ पार्किंग सहित मल्टीस्टोरी रैनबसेरो के निर्माण के लिए भी चर्चा की जा रही है। ताकि रैनबसेरों में रुकने वाले रिक्शा चालकों और ठेले वाले अपने वाहनों को वहां पर सुरक्षित पार्क कर सके।
5) जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त नागरिकों और सभ्रांत लोगो से अपील की गई के दान स्वरूप कंबलों और स्वेटरों व अन्य सामग्री का वितरण सड़को, रेलवे स्टेशनों और धार्मिक स्थलों पर नही किया जाए। जो भी वितरण करना है रैनबसेरों में किया जाए। सभी रैनबसेरों की सूची उपलब्ध करा दी गई है। एक दो दिन में सभी रैनबसेरों के एड्रेस की सूची भी जनपद के मुख्य चौराहों पर लगा दी जाएगी