Video: हिरण को बस निगलने वाला था अजगर, मौत के मुंह से यूं निकला

0 97

‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’। ये कहावत आपने कई बार सुनी होगी। इसी कहावत को साकार करता एक चौकाने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आज देख सकते है कि सड़क पर ए​क विशालकाय अजगर हिरण पर हमला कर उसे अपने शरीर से जकड़ लेता है।

ये भी पढ़ें..खुलेंगे धार्मिक स्थल, पर नहीं कर सकेंगे ये सब काम..

हिरण, विशालकाय अजगर के आगे बेबस और लाचार होकर तड़पता रहता है। वहीं अजगर इस बात से निश्चिंत हो जाता है कि अब उसका ​शिकार कहीं नहीं जा सकता, लेकिन ​हिरण के लिए कार सवार मसीहा बनकर आता है और उसे मौत के मुंह से बचा लेता है।

Related News
1 of 884

बतयाा जा रहा है कि ये वीडियो सहारनपुर की मोहण्ड रेंज का है देखिए कैसे विशालकाय अजगर ने हिरण को जकड़ रखा है और फिर कैसे एक शख्स हिरण को आज़ाद करवाता है।

ये भी पढ़ें..बैंक कर्मचारियों को भाजपा नेत्री ने किया सम्मानित

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments