Pushpa 2 ओटीटी पर नहीं होगी रिलीज ! मेकर्स ने बताई बड़ी वजह

128

Pushpa 2 OTT Release: अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने अब 1500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है। पुष्पा-2 इस साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। ऐसे में अब दर्शकों को इसके OTT रिलीज का इंतजार है। वहीं ओटीटी के लिए इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए बुरी खबर है। ‘पुष्पा 2 जल्दी ही ओटीटी पर देखने को नहीं मिलने वाली है। इसके लिए अभी और इंतजार करना होगा।

Pushpa 2 : कमाई का आंकड़ा 1500 करोड़ के पार

बता दें कि अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-2’ (Pushpa2TheRule) 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है और कई रिकॉर्ड तोड़ते हुए दुनियाभर में 1500 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। इस फिल्म ने ‘दंगल’ जैसी फिल्म को टक्कर दे सकती है।

अब देखना ये है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म आने वाले दिनों में आमिर खान की फिल्म को टक्कर दे पाती है या नहीं। वहीं सिनेमाघरों के बाद अब दर्शकों को भी फिल्म की ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि लोगों को इसके लिए और भी इंतजार करना पड़ेगा।

Related News
1 of 301

‘पुष्पा 2’ की OTT रिलीज का इंतजार बढ़ा

दरअसल ‘पुष्पा 2’ की ओटीटी रिलीज को लेकर काफी अटकलें लगाई जा रही थीं कि ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर आने वाली है। लेकिन, अब मेकर्स ने इन सभी अफवाहों पर विराम लगा दिया है। ‘पुष्पा 2: द रूल’ के प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवीज ने अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर जानकारी दी है कि दर्शकों को इसके लिए और भी इंतजार करना पड़ेगा। फिल्म 56 दिन से पहले किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम नहीं की जाएगी।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments