शिवसेना नेता सुधीर सूरी की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या, धरने के दौरान हुआ था हमला
अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर सूरी को शुक्रवार की दोपहर उस समय गोली गार दी गई जब वे गोपाल मंदिर के बाहर कूड़ेदान में भगवान की मूर्तियां मिलने के विरोध में धरने पर बैठे हुए थे. बताया जा रहा है कि भीड़ में से किसी ने उन पर गोली चला दी. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई. हमले के बाद इलाके हड़कंप की स्थिति बन गई थी. पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए शूटर संदीप सिंह गिरफ़्तार कर लिया है.
पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक सुधीर सूरी गैंगस्टर के निशाने पर थे और उन पर हमले की साजिश रच रहे थे. कुछ दिन पहले गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर ने पुलिस पूछताछ में इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें सुधीर सूरी पर हमले करना था और वे इसके लिए रेकी कर चुके थे.
गैंगस्टर के निशाने पर थे सुधीर सूरी
पुलिस को पूछताछ में बताया गया था कि सुधीर सूरी विदेश में बैठे गैंगस्टर के निशाने पर थे. सुधीर सूरी की हत्या दिवाली के पहले करने की साजिश रची गई थी, लेकिन गुर्गे को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इधर शुक्रवार को जब सुधीर सूरी गोपाल मंदिर के पास धरने पर बैठे थे तब हमलावर ने उन पर फायरिंग कर दी और भाग निकला. लोगों का कहना है कि सुधीर सूरी को पुलिस सुरक्षा मिली हुई थी, तब भी उनकी हत्या हो गई.
पुलिस कर रही हमलावर से पूछताछ
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हमलावर से पूछताछ की जा रही है और उसके बारे में पूरी छानबीन जारी है. फायरिंग की घटना के बाद से इलाके में तनाव है और बड़ी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. ऐसा बताया गया है कि गोलियां सीधे सीने पर लगी थी और इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था. वहीं गोलियां लगने के बाद उनके सुरक्षाकर्मियों ने भी हवाई फायर किए थे. फायरिंग की आवाज के कारण इलाके में दहशत फैल गई थी. वहीं सुधीर सूरी की हत्या की खबर मिलते ही भारी भीड़ भी मौके पर पहुंच गई थी.
ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी
ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)