पूर्वांचल का बाहुबली माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद उत्तर प्रदेश लाने की कवायद शुरू हो गई है. इसी सिलसिले में बुधवार को पंजाब पुलिस की टीम मुख्तार अंसारी को…
यूपी नंबर की एक एम्बुलेंस में मोहाली कोर्ट लेकर पहुंची. यहां पंजाब पुलिस ने उसे पिछले गेट से उसे पेश किया. एंबुलेंस में मुख्तार अंसारी व्हील चेयर पर दिखाई दिए.
ये भी पढ़ें..लेडी सिंघम के नाम से मशहूर दबंग अफसर ने SC-ST एक्ट दर्ज होने पर किया सुसाइड, कहा ‘बहुत सहा अब नहीं’
अगली सुनवाई 12 अप्रैल…
कयास लगाए जाने लगे कि शायद यहीं कोर्ट से ही पेशी के बाद मुख्तार अंसारी को यूपी रवाना कर दिया जाएगा. इस दौरान पिछले गेट पर भारी पुलिस फ़ोर्स तैनात रही है.
बाद अदालत ने अगली सुनवाई 12 अप्रैल तय कर दी. इसके बाद पता चला कि मुख्तार अंसारी को वापस रोपड़ जेल ले जाया जाएगा. इसके चलते मुख्तार को यूपी लाने की कवायद पर अभी 12 दिन के लिए ब्रेक लग गया है.
बांदा जेल किया जाना है शिफ्ट
बता दें सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद मुख्तार अंसारी को यूपी की बांदा जेल में शिफ्ट किया जाना है. इसके बाद एमपी/एमएलए कोर्ट तय करेगी कि मुख्तार को किस जेल में रखा जाए? इधर बांदा में जेल प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.‘नंबर वन माफिया को वापस लाया जा रहा है’.
ये भी पढ़ें..आधी रात नशे में धुत अजय देवगन की हुई पिटाई ! वायरल वीडियो…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)