सेना ने लिया पहला बदलाःपुलवामा हमले का मास्टरमाइंड ‘ग़ाज़ी’ मुठभेड़ में ढेर !

0 18

न्यूज डेस्क — जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले में 14 फरवरी को शहीद हुए 40 जवानों के बाद सुरक्षाबलों ने कड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑलआउट तेज़ कर दिया है.

इसी कड़ी में सेना ने रविवार देर रात दक्षिण कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान छेड़ा, जहां तब से आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में पुलवामा अटैक का मास्टरमाइंड और जैश ए मोहम्मद का कमांडर कामरान उर्फ गाज़ी के साथ एक स्थानीय आतंकी हिलाल अहमद को मार गिराया गया है. हालांकि इस खबर की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Related News
1 of 1,062

दरअसल जैश का टॉप कमांडर ग़ाज़ी IED एक्सपर्ट बताया जाता है. जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर अपने भतीजे के जरिए घाटी में आतंकी हरकतों को अंजाम देता था, लेकिन पिछले साल ऑपरेशन ऑलआउट के दौरान सुरक्षाबलों ने उसे मार गिराया था. जिसके बाद से ही मसूद अजहर ने कश्मीर की जिम्मेदारी ग़ाज़ी को दी थी .

बता दें कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में पांच दिन में दूसरी बड़ी आतंकी वारदात में सेना के चार जवान शहीद हो गए हैं. पुलवामा के पिंगलान इलाके में रविवार रात से यह मुठभेड़ जारी है. इस एनकाउंटर में राष्ट्रीय राइफल्स के एक मेजर समेत 4 जवान भी शहीद हुए हैं. पुलवामा में देर रात से जारी इस एनकाउंटर के बाद गृह मंत्रालय में भी उच्च स्तरीय बैठक चल रही है.मुठभेड़ के बाद पुलवामा में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

गौरतबल है कि 14 फरवरी यानी गुरुवार को पुलवामा में ही सीआरपीएफ के काफिले पर फिदायीन हमला हुआ था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे और कई अन्य घायल हुए थे. इस घटना के बाद सेना और सुरक्षाबल एक्शन में हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...