बेहद कम दामों में लॉन्च हुई Pulsar 150 classic, किया ये बदलाव

0 136

न्यूज डेस्क– बजाज की पल्सर बाइक ने शुरुआत से ही भारत के बाजारों में अपनी एक अलग ही जगह बना रखी है। खास तौर पर बजाज की पल्सर 150 सीसी। लोगों में इसका क्रेज बरकरार रहे इसी के चलते बजाज ने पल्सर का एक सस्ता वर्जन पेश किया है।

Related News
1 of 56

जोकि पल्सर क्लासिक एडिशन के नाम से है। बाइक की 67,437 (एक्स-शोरूम पुणे) है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पल्सर क्लासिक एडिशन स्टैण्डर्ड पल्सर ट्विन से करीब 10,120 रुपये सस्ती होगी। पल्सर क्लासिक एडिशन एक दम सिंपल लुक्स में है इसमें टैंक एक्सटेंशन और बॉडी ग्राफिक्स नहीं हैं।

मोटरसाइकल में ब्लैक पेंट स्कीम है। इसके अलावा इसके इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। आपको बता दें की इस साल अप्रैल में बजाज ने पल्सर 150 को डुअल डिस्क ब्रेक के साथ लॉन्च किया था जिसकी कीमत 78,016 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई थी। फिलहाल बजाज ने इस बाइक को अभी सिर्फ महाराष्ट्र में ही लॉन्च किया है, जल्द ही बाकी राज्यों में भी ये बाइक पहुंचाई जाएंगी।

इंजन- बजाज पल्सर क्लासिक एडिशन में वही इंजन लगा है जो मौजूदा पल्सर में है। जी हां बाइक में 149.5cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 9,000 rpm पर 14.85bhp की पावर और 6,500 rpm पर 12.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...