कुंभ के रंग में रंग गई उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की दीवारें
प्रयागराज–तीर्थराज प्रयाग में भव्य और दिव्य कुंभ 2019 के लिए पेंट माय सिटी के तहत नगर की सूरत और सीरत को बदलने की मुहिम तेज हो गई है। इस मुहिम के पूरा करने के लिए प्रयागराज की दीवारों पर साहित्यिक, धार्मिक और ऐतिहासिक घटनाओं को चित्रों के माध्यम से उकेरा जा रहा है।
प्रयागराज में जनवरी, 2019 में लगने जा रहे कुंभ मेले में योगदान करने की दिशा में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग का सौंदर्यीकरण हो गया है। लोक सेवा आयोग की दीवारों पर अद्भुत कला के रंग देखने को मिल रहे हैं।
बता दें कि प्रयागराज में सभी सरकारी, अर्धसरकारी समेत कई निजी इमारतें पर कृतियां उकेरने का कार्य किया जा रहा है। दरअसल, 2019 में शुरू होने वाला कुंभ मेला जनवरी में शुरू होगा और यह 55 दिनों तक चलेगा।रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार इस बार के कुंभ मेले को वर्ल्ड क्लास इवेंट बनाने के लिए 3,000 करोड़ खर्च कर सकती है। योगी सरकार ने कुंभ के लिए एक स्पेशल लोगो पहले ही लॉन्च कर दिया है।