हिंडन एयरबेस में घुसने की कोशिश करने वाला संदिग्ध निकला मानसिक रोगी
प्रतापगढ़–हिंडन एयरफोर्स बेस कैम्प गाज़ियाबाद में घुसा युवक प्रतापगढ़ का मानसिक विछिप्त युवक है। पट्टी कोतवाली इलाके के सुल्तानपुर सीमा पर स्थित औराइन गांव निवासी मंगल हरिजन का 20 वर्षीय बेटा सुजीत कुमार जो मानसिक रूप से बिछिप्त है। वह 6 साल से बाहर था दो माह पहले घर आया था उसके बाद अचानक एक दिन गायब हो गया कुछ दिन बाद पता चल की वह गाजियाबाद में है।
बताया जा रहा कि मंगलवार की रात एयरफोर्स बेस कैंप गाज़ियाबाद की बाउंड्री वाल फादकर अंदर घुसने का प्रयास कर रहा था। जिससे बेस कैंप में मौजूद सैनिकों ने उसके पैर में गोली मार दी। जिससे वह घायल हो गया पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम सुजीत पिता का नाम मंगलदास बताया। बुधवार की सुबह करीब 11:00 बजे एयरफोर्स पुलिस हेडक्वार्टर बमरौली इलाहाबाद से सैनिक रामनिवास व रोहित त्यागी पट्टी कोतवाली आये और कोतवाल राजेश कुमार के साथ युवक के घर जाकर भाइयो एवं प्रधान से सुजीत के बारे में गहन पूछताछ कर वापस इलाहबाद लौट गए।
वही सुजीत की माँ सीता देवी ने बताया कि जब सुजीत 3 में पढ़ता था, तभी से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसका इलाज भी चल रहा था 6 साल पहले मुंबई में गया था वही से वह गायब हो गया उसके बाद बहुत खोजबीन हुई लेकिन कही कुछ पता नहीं चल सका और फिर दो महीने पहले दुर्गा पूजा के समय घर पर आया और 15 दिन रहने के बाद रात में ही घर से चल गया काफी खोजबीन के बाद भी नहीं पता चल कल रात में जब 2 बजे पुलिस आयी तब पता चल की मेरा लड़के को वह पकड़ा गया है ।