शर्मनाकः लाल किले में घुसे प्रदर्शनकारी किसान, फहराया अपना झंडा …

0 380

केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध प्रदर्शन ने मंगलवार को उग्र रूप ले लिया. गणतंत्र दिवस पर किसानों ने ट्रैक्टर मार्च के दौरान जमकर बवाल किया और तय रूट से हटकर सेंट्रल दिल्ली में दाखिल हो गए. प्रदर्शनकारियों ने लाल किले की प्राचीर से अपना पीले रंग का झंडा लहराया.

ये भी पढ़ें..प्रदेश में 7 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, देखें पूरी लिस्ट

प्रदर्शनकारियों अपना पीले रंग का झंडा फहराया

farmers protesting

राजधानी में आईटीओ में प्रदर्शनकारी किसान टैक्टरों से बैरिकेड तोड़ दिया. हंगामा बढ़ने पर पुलिस ने यहां किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.

भीड़ को काबू करने के दौरान पांच-छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. वहीं, प्रदर्शनकारियों की तरफ से पुलिसवालों पर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की गई. झड़प के बीच दो मीडियाकर्मी भी घायल हो गए हैं. वहीं कई प्रदर्शनकारियों को चोटें आई हैं.

बैरिकेड तोड़ अक्षरधाम मंदिर की तरफ बढ़े

Related News
1 of 1,066

वहीं एनएच-24 पर भी किसान रास्ते में बैरिकेड तोड़ अक्षरधाम मंदिर की तरफ बढ़ रहे हैं. रास्ते में प्रदर्शनकारियों ने हुड़दंग भी किया. इन लोगों पुलिस की गाड़ियों के शीशे भी तोड़ डाले. लाल किले

Farmer Protest

राजधानी के करनाल बाईपास पर प्रदर्शनकारी किसानों के साथ ही घुड़सवार निहंग पुलिस बैरिकेड पर टूट पड़े. किसानों व निहंगों ने पुलिस बैरिकेड तोड़फोड़ करते हुए खूब हंगामा किया. वहीं, पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.

ये भी पढ़ें..सरकार का बड़ा फैसलाः पुलिस विभाग में सिपाही-दारोगा के पदों पर अब किन्नरों की होगी सीधी नियुक्ति

ये भी पढ़ें..शादी के बाद पंसद आ गई साली, पत्नी से बोला- ‘सेटिंग कराओ, और फिर..

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...