प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बेरिकेड तोड़ राष्ट्रपति भवन में हुए दाखिल, आवास छोड़कर भागे राष्ट्रपति राजपक्षे

श्रीलंका में महंगाई से परेशान लोग जोरदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति भवन को घेर लिया है।

0 182

श्रीलंका में महंगाई से परेशान लोग जोरदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति भवन को घेर लिया है। वहीं जानकारी के मुताबिक़ राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे आवास छोड़कर भाग गए। बता दें कि आज यानि शनिवार को राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों ने राष्ट्रपति भवन के आगे लगे पुलिस बैरिकेड को तोड़ दिया और अंदर घुस गए। वहीं प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प में दो पुलिसकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है।

राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे से इस्तीफे की मांग:

जानकारी के अनुसार आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका की हालत लगातार बदतर होती जा रही है। वहीं देश के आम लोग महंगाई से त्रस्त हैं। साथ ही काफी दिनों से लोग ऑयल और बिजली संकट से जूझ रहे हैं। दरअसल, यही वजह है कि प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनसे इस्तीफे की मांग कर रहे।

श्रीलंका में हालात हुए खराब:

बता दें कि कोलंबो में विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प भी हुई है। जहां कई पुलिसकर्मियों और आम नागरिक भी जख्मी हुए हैं। पुलिस ने वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया है। लेकिन इस बीच प्रदर्शनकर्मी गाले क्रिकेट स्टेडियम में भी भी पहुंच गए हैं।  जहां ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका का मैच हो चल रहा है।

Related News
1 of 1,063

राष्ट्रपति भवन में पहुंचे प्रदर्शनकर्मी:

वहीं पड़ोसी देश श्रीलंका में महीनों से चले आ रहे आर्थिक-राजनीतिक संकट में शनिवार को नया मोड़ आ गया है। क्योंकि हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के आधिकारिक आवास पर हमला बोल दिया और वहां घुसने के बाद राष्ट्रपति के स्विमिंग पूल में तैरना शुरू कर दिया।

 

 

ढ़ें..सुपरस्टार पवन सिंह पत्नी ज्योति से तलाक के लिए पहुंचे कोर्ट, इस एक्ट्रेस से जल्द रचाएंगे तीसरी शादी

ये भी पढ़ें..अमिताभ, शाहरुख़ के साथ इन दिग्गज अभिनेताओं पर दर्ज हुआ एफआईआर, जानें क्या है मामला

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...