प्रतापगढ़ः(protested) जिले के लालगंज में युवा व्यापारी नंदलाल मौर्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई।वहीं आक्रोशित परिजनों संग व्यापारियों और इलाकाई लोगो ने लखनऊ-वाराणसी हाइवे के लालगंज चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने पुलिस और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन (protested) किया।
ये भी पढ़ें..3 साल पुरानी रंजिश दबंगों ने होली पर निकाली,कर डाला ये…
आक्रोशित भीड़ ने बसों और वाहनों को आड़ा तिरछा खड़ा कर आवागमन रोक दिया।इस दौरान हाइवे पर लम्बा जाम लग गया वहीं जाम के झाम से यात्री जूझते रहे है । जबकि भीड़ के आगे पुलिस लाचार नजर आ रही है तो वही मृतक की बेटी चीख चीख कर रही है कि हम अब खाएंगे क्या, यानी घर के मुखिया की मौत के बाद रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो गया।
ये पूंछे जाने पर की आप की मांग क्या है। इसके जवाब में चीख-चीख कर कह रही है कि हमारे पापा को आप लाएंगे, पुलिस की वजह से ही हमारे पापा को मार दिया गया। कुल मिला कर अन्य मामलों में भी पुलिस की लचर कार्यशैली खुलकर सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें..उन्नाव में होली के दिन बच्ची से दरिंदगी, अस्पताल में तोड़ा दम
(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)