लखनऊः उन्‍नाव गैंग रेप के मामले में योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

0 12

लखनऊ — राजधानी लखनऊ के जीपीओ स्थित गाँधी प्रतिमा के पास आज स्‍त्री मुक्ति लीग, नौजवान भारत सभा और विभिन्‍न स्‍त्री संगठनों, जन संगठनों और जागरूक नागरिकों ने मिलकर उन्‍नाव गैंग रेप मामले में आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की दबंगई और योग सरकार की अनदेखी के ख़ि‍लाफ़ एक विरोध प्रदर्शन आयोजित किया।

प्रदर्शन के दौरान विधायक की तत्‍काल गिरफ़्तारी, दोषी पुलिसकर्मियों की बर्खास्‍तगी और पीड़ि‍त परिवार को सुरक्षा देने की माँग की गई। प्रदर्शन के दौरान बात रखते हुए क्रान्तिकारी कवयित्री कात्‍यायनी ने कहा कि पिछले दो दिनों में राजधानी में हुई घटनाओं ने दिखाया है कि उत्‍तर प्रदेश में कानून का शासन नहीं बल्कि गुण्‍डाराज कायम है। एक बलात्‍कार-पीड़ि‍त युवती एक वर्ष से शासन के सभी स्तरों से न्‍याय की मांग करने के बाद हताशा में अपने पिता के साथ मुख्‍यमंत्री आवास के बाहर आत्‍मदाह का प्रयास करने को विवश हो जाती है। चूंकि आरोपी सत्‍तारूढ़ पार्टी का विधायक है, इसलिए पीड़ित युवती की कहीं कोई सुनवाई नहीं होती।

Related News
1 of 1,456

उल्‍टे पीड़ि‍त युवती के पिता को विधायक और उसके भाई सहित दबंगों द्वारा बुरी तरह पीटा जाता है और फिर पुलिस हिरासत में उनकी मृत्‍यु हो जाती है। परिवार द्वारा नामज़द किये जाने के बावजूद आरोपी विधायक और उसके भाई का नाम एफआईआर से हटा दिया जाता है। ये घटनाएँ प्रदेश की कानून व्‍यवस्‍था और स्त्रियों की सुरक्षा करने में राज्‍य सरकार के निकम्‍मेपन को उजागर करती हैं। स्‍त्री मुक्ति लीग की रूपा ने बात रखते हुए कहा कि केन्‍द्र व राज्‍य में भाजपा सरकार औरतों की सुरक्षा मुहैय्या करने के वायदे के साथ सत्‍ता में आई, लेकिन औरतों के साथ हो रहे अपराधों में कमी होना तो दूर, उल्‍टे ये अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ये घटनाएँ भाजपा सरकार के स्‍त्री-विरोधी चरित्र को जगजाहिर करती हैं।

नौजवान भारत सभा के आनन्‍द ने कहा कि पिछले कुछ समय से भाजपा एक ऐसी पार्टी के रूप में उभरी है जिसमें सभी पार्टियों के गुण्‍डे, मवाली, हत्‍यारे और बलात्‍कारी आकर शरण प्राप्‍त कर रहे हैं। नरेन्‍द्र मोदी ने हाल ही में सीना फुलाते हुए कहा था कि कमल का फूल पूरे देश में फैल रहा है, लेकिन वे ये बताना भूल गए कि दरअसल ये फूल औरतों, दलितों, अल्‍पसंख्‍यकों और शोषित-उत्‍पीड़ित तबकों के खून से सींचा जा रहा है। ये घटनाएँ दिखाती हैं कि पूरे देश में फासीवाद का अंधेरा गहराता जा रहा है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ‘योगी सरकार होश में आओ’, ‘योगी सरकार शर्म करो’ जैसे नारे लगाए।

(रिपोेर्ट-अखिल कुमार,लखनऊ)

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...