भाकियू का पेप्सिको के खिलाफ देशव्यापी आंदोलन शुरू

0 12

मुजफ्फरनगर–गुजरात में पेप्सीको कंपनी द्वारा आलू किसानों पर मुकदमे दर्ज कराने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन ने आज प्रदेश भर में धरने प्रदर्शन किए। 

Related News
1 of 1,456

मुजफ्फरनगर के जिला अधिकारी कार्यालय पर आज भारतीय किसान यूनियन ने राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। जिसमें मुजफ्फरनगर जनपद के जिलाध्यक्ष राजू अहलावत सहित सभी ब्लॉक अध्यक्ष और भारी मात्रा में किसान शामिल रहे। धरना प्रदर्शन के बाद भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में ही पेप्सी कंपनी के कोल्ड ड्रिंक और चिप्स के पैकटो को आग के हवाले किया और पेप्सिको कम्पनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विरोध प्रदर्शन के बाद भाकियू ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन और सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की।

भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जानकारी देते हुए बताया कि गुजरात में आलू के किसानों पर पेप्सिको कंपनी द्वारा मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। आज उन्होंने गुजरात में मुकदमे दर्ज कराए हैं कल पूरे देश में कराएंगे। अगर इन्हें यहां व्यापार करना है तो मुकदमे वापस लेने होंगे। जहां भी इनका उत्पादन मिलेगा हम उन्हें बंद कर आएंगे और जलवाएंगे। हमारे किसान इनके हार्डिंग और प्रचार के माध्यम को बंद करेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...