खाद की कालाबाजारी को लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेसी

0 24
प्रदेश में किसानों द्वारा आत्महत्या और खाद की कालाबाजारी को लेकर आज कांग्रेसी सड़क पर उतरे, जिन्होंने योगी सरकार के खिलाफ मार्च निकालकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजकर योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर जालौन में जिलाध्यक्ष अनुज मिश्रा के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसियों ने योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश में खाद की हो रही कालाबाजारी और किसानों द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले को लेकर किया गया।
दर्जनों कांग्रेसी सड़क पर उतरे और उन्होंने योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि जब से प्रदेश में योगी सरकार आई है तब से भ्रष्टाचार का बोलबाला है, किसान परेशान है, किसानों को समय पर खाद बीज उपलब्ध नहीं हो रहा है, इस समय धान की खेती की जा रही है और किसानों को खाद कालाबाजारी में मिल रही है। सरकार नाकाम हो गई है जिस कारण किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं।
( रिपोर्ट – अनुज कौशिक, जालौन)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...