संदिग्ध हालत में मिला पुजारी का शव , शरीर पर चोट के निशान 

0 200

बहराइच — नानपारा हाईवे के निकट अमर माता मंदिर के पास शुक्रवार की देर शाम रायबोझा स्थित एक मंदिर के पुजारी का शव संदिग्ध हालात में मिला है। शरीर पर चोट के निशान हैं। 

घटनास्थल से 100 मीटर की दूरी पर पुजारी की बाइक मिली है। जिसकी डिक्की से मिली बैंक पासबुक से पुजारी की पहचान हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। 

Related News
1 of 1,456

नानपारा नगर के पुरानी ईदगाह के पीछे अमर माता मंदिर के पास बाईपास के निकट कुछ लोगों ने एक साधु का शव पड़ा देखा। शव देखे जाने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। साधु के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। घटनास्थल पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण चंद्र, प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह, चौकी इंचार्ज अर्जुन भदौरिया दलबल के साथ मौके परपहुंच गए। घटनास्थल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर साधु की बाइक पड़ी मिली। 

बाइक की डिक्की में मिली बैंक पासबुक से उसकी पहचान मोतीपुर थाना क्षेत्र के निबिया गांव निवासी सुमित कुमार के रूप में हुई। वह रायबोझा स्थित चिकनिया मंदिर के पुजारी थे। पुजारी का शव मिलने के बाद पुलिस गहनता के साथ मामले की जांच में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह का कहना है कि पुजारी का शव मिला है। संदिग्ध हालात में मौत होने की संभावना है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। 

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...