परिवहन विभाग के चालकों और परिचालकों को बांटे गए चश्मे

0 20

लखनऊ– नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 121वीं जयंती पर शुक्रवार को विभिन्न राजनैतिक दलों, संगठनों व संस्थाओं में विचार गोष्ठी के साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजधानी में इसी के तहत उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के लखनऊ क्षेत्र के चालकों एवं परिचालकों की आँखों के लिए चश्मा वितरण समारोह का आयोजन किया गया। 

 

Related News
1 of 1,456

राजधानी के केसरबाग बस स्टेशन पर किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी और भाऊराव देवरस सेवान्यास, भारत पेट्रोलियम के सानिध्य में लखनऊ क्षेत्र के चालकों एवं परिचालकों की आँखों के लिए निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन और चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परिवहन एवं ऊर्जा मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा-‘परिवहन विभाग के चालक , परिचालक पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते अपने लिए समय नहीं निकल पाते हैं। ऐसे में वह कुछ समस्या होने पर अस्पताल नहीं जा पाता है ; इसीलिए इस कार्यक्रम के द्वारा उन लोगों को चश्मा वितरित करने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। 1032 में से 378 लोगों को चश्मा वितरण और ऑपरेशन के हिसाब से 26 लोगों का होना; ये बहुत बड़ी संख्या है। इन्हीं लोगों की बदौलत परिवहन विभाग चल रहा है। “

साथ ही उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को देश का महानायक बताते हुए कहा कि-‘ जिस तरह नेताजी युवाओं के बीच जाकर आजादी की अलख जगाते थे अगर इसी तरह कश्मीर के नवयुवक आतंकवाद और पत्थरबाज़ी करने वालों के खिलाफ खड़े हो जाएँ तो वहां जो परिवर्तन आएगा उसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते। तब वहां पर्यटन के साथ ही परिवहन को भी काफी फायदा मिलेगा।’ चश्मा वितरण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन और विशिष्ट अतिथि के रूप में केजीएमयू के कुलपति मदनलाल ब्रम्ह भट्ट उपस्थित हुए। 

रिपोर्ट – श्वेता सिंह , लखनऊ 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...