कागजों में हेरफेर कर सरकारी जमीन पर मैरिज लॉन बनाने के मामले में बड़ी कार्यवाही
फतेहपुर–यूपी के फतेहपुर जिले के सदर नगर पालिका अध्यक्ष व सपा नेता का मैरिज हाल जिला प्रशासन ने सीज कर बड़ी कार्यवाही किया जिसके बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है। नगर पालिका परिषद् द्वारा सन 2000 में आयशा खातून के नाम पट्टा आवंटित किया था।
जिसे तत्कालीन डीएम राधा रतूड़ी ने अभिलेखों में गड़बड़ी देख पट्टा निरस्त्र करने का आदेश जारी किया जिसके बाद से सपा नेता सिविल कोर्ट के स्टे को लेकर प्रशासन को गुमराह किये हुए थे। जिसको देखते हुए मौजूदा डीएम अंजनेय कुमार ने ज्वाइन टीम का गठन कर शगुन मैरिज लॉन को सीज कर दिया। वहीँ इस बारे में नगर पालिका परिषद् के अधिशाषी अधिकारी ने बताया की डीएम के निर्देश में सीज करने का आदेश जारी हुआ है जिसे सीज करने आये है। शगुन मैरिज लॉन को नगर पालिका अपने कब्जे में ले रखा है ।
वहीँ इस बारे में नगर पालिका प्रतिनिधि / सपा नेता ने बताया की जिला प्रशासन सत्ता के नेताओ के इशारे में काम कर रही है जिसके लिए नगर पालिका का विकास नहीं हो पा रहा हैं। बिना नोटिस दिए हुए कार्यवाही करने आये है अभी तक कोई भी पेपर नहीं दिया गया है |
(रिपोर्ट-नितेश श्रीवास्तव, फतेहपुर)