Pro Kabaddi: आज यूपी योद्धा और पुणेरी पलटन के बीच होगा मुकाबला, यहां देख सकते हैं पूरा मैच

प्रो कबड्डी लीग में 8वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। वही कबड्डी के 8वें सीजन में आज यानी गुरुवार को यूपी योद्धा और पुणेरी पलटन के बीच मुकाबला होगा।

0 283

प्रो कबड्डी लीग में 8वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। वही कबड्डी के 8वें सीजन में आज यानी गुरुवार को यूपी योद्धा और पुणेरी पलटन के बीच मुकाबला होगा। जो बहुत ही जबरदस्त होने वाला है क्योंकि आज यूपी योद्धा और पुणेरी पलटन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। आइए आपको बताते है कि वही ये दोनों टीमें पॉइंट टेबल में कितने अंक से किस स्थान पर है।

दोनों टीमों का पॉइंट टेबल में स्थान:

वही यूपी योद्धा ने अब तक 13 मैच खेला है। जिसमें से यूपी को 5 में जीत, 5 में हार और 3 मैच ड्रॉ हो चुका है। इसके साथ ही यूपी योद्धा 35 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है। दूसरी तरफ टक्कर देने वाली टीम पुणेरी पलटन पॉइंट टेबल में कुल 32 अंकों के साथ 10वें पायदान पर है। दरअसल, पुणेरी ने अब तक 13 मुकाबलों में सिर्फ 6 मैच जीतकर, 7 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है।

यहां देख सकते है लाइव कबड्डी मैच:

प्रो कबड्डी के फैंस डिज़्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर लाइव शाम 7: 30 बजे से देख सकते हैं। आज पीकेएल-8 में 27 जनवरी को यूपी योद्धा और पुणेरी पलटन के बीच मुकाबला खेला जाएगा।

यूपी योद्धा:

Related News
1 of 272

सुरेंद्र गिल, प्रदीप नरवाल, मोहम्मद मसूद करीम, मोहम्मद तघी पेन महली, श्रीकांत जाधव, साहिल, गुलवीर सिंह, अंकित, गौरव कुमार, आशीष नगर, नितेश कुमार, सुमित, आशु सिंह, नितिन पंवार, गुरदीप।

पुणेरी पलटन:

पवन कुमार कादियान, हादी ताजिक, बालासाहेब शाहजी जाधव, पंकज मोहिते, संकेत सावंत, गोविंद गुर्जर, मोहित गोयल, विक्टर ओनयांगो ओबिएरो, विशाल भारद्वाज, बलदेव सिंह, राहुल चौधरी, नितिन तोमर, ई सुभाष, सोमबीर, कर्मवीर विश्वास एस, अविनेश नादराजन, सौरव कुमार।

 

ये भी पढ़ें.. भाई की रिसेप्शन पार्टी में डांस करते-करते थम गई युवक की सांसे, ड्रामा समझते रहे लोग, मातम में बदली खुशियां

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...