कारागार मंत्री का बयान,-‘मोदी को रोकने के लिये कांग्रेस ने प्रियंका को उतारा’

0 29

जालौन–2019 के चुनाव में पीएम मोदी को रोकने के लिये सपा ने बसपा से और कांग्रेस ने प्रियंका वाड्रा को राजनीति में उतारा है जिससे वह मोदी को पीएम बनने से रोक सके लेकिन जनता ने पहले की तरह मोदी को ही दोबारा पीएम बनाने का निर्णय ले लिया। 

यह बात जालौन पहुंचे प्रदेश के कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने कहीं। वह प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की हकीकत जानने और पीएम आवास की चाबी, शौचालय के प्रमाण पत्र बांटे के लिये जालौन और कोंच विकास खंड में चौपाल लगाने पहुंचे थे। बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर बस कुछ दिन और शेष रह गये और चुनाव की घोषणा होने का उल्टा काउंडाउन भी शुरू हो गया है और सभी राजनैतिक दल यूपी की 80 सीटों को जीतने के ज़ोर आजमाईश कर रही है। सपा ने बसपा से गठबंधन किया तो बीजेपी ने सवर्णों के लिये 10 प्रतिशत आरक्षण देकर बड़ा ट्रम्प कार्ड खेला तो वही कांग्रेस ने प्रियंका पर दाव लगाया और पूर्वाञ्चल का प्रभारी बना दिया। जिससे उनकी सीटें बढ़ सके। इसी मुद्दे पर यूपी में अपना दल के कोटे से प्रदेश सरकार में कारगार मंत्री बने जय कुमार जैकी से बात की और इस पर राय जानी कि चुनाव में किसका पलड़ा भारी रहेगा जिस पर उन्होने कहा कि प्रियंका गांधी के राजनीति में आना सिर्फ बहाना है क्योकि सभी की नजर यूपी के चुनाव पर है और पीएम मोदी को रोकने पर है, ये लोकतन्त्र है किसी को भी राजनीति में आने का हक है और ये कांग्रेस है वह प्रियंका क्या परिवार के किसी भी सदस्य को लाये लेकिन पीएम मोदी को नहीं रोक पाएंगी। 

Related News
1 of 614

वही उन्होने कहा सपा-बसपा पर भी हमला बोला और कहा मोदी को रोकने के लिये दो पूर्व मुख्यमंत्री का मिलन हुआ है ,जो लोग पहले एक दूसरे को गालियां देते थे अब वही पूर्व मुख्यमंत्रियों मिलन हो लेकिन यह मिलन कार्यकताओं को एक नहीं कर पायेगा और उनका मिलन नहीं हो पायेगा। उन्होने कहा कि 2019 का चुनाव में एक बार फिर मोदी को जनता जितायेगी। गठबंधन में बीजेपी के साथ पड़ती गांठ पर जब उनसे पूंछा तो  कारागार मंत्री जैकी बोले कि प्रदेश की सरकार से शिकायत हो सकती है लेकिन  केंद्र सरकार से नहीं है  गठबंधन बहुत मजबूत, वही सीटों के बंटवारे पर बोलते हुये कारागार मंत्री ने कहा कि 2019 में ज्यादा सीटें मांगेंगे, ज्यादा सीट मांगना उनका अधिकार है। 

वही कारागार मंत्री ने अस्पताल के बाहर हुये प्रसव पर कहा कि उन्हे शिकायत मिली और दोषी स्टाफ के खिलाफ़ निलंबन और बर्खास्ती के लिये कहा है और किसी भी कर्मचारी को बख्शा नहीं जायेगा।

(रिपोर्ट-अनुज कौशिक, जालौन ) 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...