पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर कसा तंज, जानिए क्या कहा

देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों से आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है ।

0 142

देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों से आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है । आज 22 अक्टूबर को घरेलू तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किये हैं। वहीं दिल्ली में आज फिर पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल भी 35 पैसे महंगा हुआ है। पेट्रोल-डीजल के बेतहासा बढ़ते दामों को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने खा कि सरकार टैक्स बढ़ाकर लाखों कम रही है । सस्थ ही उन्होंने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि उनके कुछ मित्र रोज करोड़ों कमा रहे हैं ।

प्रियंका गांधी बीजेपी सरकार पर कसा तंज:

प्रियंका गांधी ने रोज बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों के संबंध में मोदी सरकार पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया है । ”हर रोज जब आप महंगा पेट्रोल-डीजल खरीदें तब याद रखिए । मोदी सरकार पेट्रोलियम पदार्थों पर टैक्स से 23 लाख करोड़ रुपये कमा चुकी है । इस सरकार में 97% परिवारों की आय घट गई, लेकिन खबरों के अनुसार मोदी जी के खरबपति मित्र हर रोज 1000 करोड़ कमाते हैं ।”

कई शहरों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम: 

Related News
1 of 15

आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 106. 89 रुपये प्रति लीटर हो गई, तो वहीं डीजल की कीमत करीब 95. 62 रुपये प्रति लीटर हो गई है । मुंबई में पेट्रोल की कीमत 112.78 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल की कीमत 103. 63 रुपये प्रति लीटर हो गई है । दूसरे शहरों में भी पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं । दरअसल पेट्रोल और डीजल के दाम नियंत्रण से बाहर होते जा रहे हैं और एक बार फिर से अधिकतम स्तर पर पहुंच गए हैं ।

 

ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर

ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...